उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे से बांधकर बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि मामले में फिलहाल जांच चल रही है.
सहारनपुर के चिलकाना इलाके के घाटेडा में बीती रात गांव के कुछ लोगों ने गांव से गुजर रहे एक युवक को चोर समझकर पकड़ लिया. युवक से गांववालों ने कुछ भी पूछे बिना उसको खंभे से बांधा और लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. युवक बार-बार गुहार लगाता रहा लेकिन गांव के लोग उसे बेरहमी से पीटते रहे. वहीं मौजूद ग्रामीणों की भीड़ भी ये नजारा देख रही थी. किसी की हिम्मत नहीं हुई की उसे बचा सके. इसी बीच एक अज्ञात सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची. युवक से जब पूछताछ हुई तो पता लगा की उसका नाम अंकित है और वो पास के ही दूसरे गांव चक बीबीपुर का रहने वाला है. युवक के बारे में जानकारी मिली है कि वो मानसिक रूप से बीमार है और रास्ता भटक कर घाटेडा गांव पहुंच गया था. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे युवक को खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई.
सख्त कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
इस घटना पर सहारनपुर पुलिस का भी बयान सामने आया है. पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. CO नकुड वैभव पांडे ने बताया कि युवक के साथ मारपीट करने वालो को हिरासत में लिया गया है. सभी पर FIR दर्ज की गई है और आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.
ड्रोन और चोरों की अफवाहें
आपको ये भी बता दें कि पिछले कुछ समय से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ड्रोन चोरों की अफवाहें फैल रही हैं. जिसके बाद गांव के लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं. इससे पहले भी कई दफा रात के अंधेरे में चोर समझकर कई लोगों की पिटाई की गई थी. पुलिस अधिकारी लगातार लोगों को अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कर रहे हैं. गांव-गांव जाकर पुलिस जागरूकता अभियान भी चला रही है लेकिन बावजूद इसके अफवाहों पर ब्रेक नहीं लग पारहा है.