ग्वालियर में टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के समय एक तरफ झुका प्लेन, यात्रियों ने किया हंगामा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से अपने पहले प्रयास में लैंडिंग करने में असफल रही, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच दहशत फैल गई. हालांकि दूसरे प्रयास में विमान ने सफल लैंडिंग की और यात्रियों ने सुकून की सांस ली. बताया जा रहा है कि लैंडिंग करते समय प्लेन एक तरफ झुक गया था और लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुई घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन और एयर इंडिया के अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई. यह घटना लगभग दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट की ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट की है.

एयरपोर्ट निदेशक ने बताई वजह

ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक ए.के. गोस्वामी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि यह बोइंग विमान बेंगलुरु से ग्वालियर आ रहा था. उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में विमान उतर नहीं पाया, लेकिन दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लैंड कर गया. गोस्वामी ने यह भी स्पष्ट करते हुए लोगों को बताया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और बाद में यह विमान ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सुरक्षित रूप से उड़ान भर गया. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि विमान पहले प्रयास में नहीं उतर पाता, लेकिन दूसरी बार में सफलतापूर्वक लैंड कर जाता है.

160 यात्री थे सवार

इस घटना के दौरान विमान में 160 यात्री सवार थे. सुरक्षित लैंडिंग न हो पाने की खबर सुनकर विमान में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरे प्रयास में विमान की सफल लैंडिंग होने के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट के साथ ही विमानन कंपनी के अधिकारियों के पास घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर हंगामा किया और एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल भी उठाए.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने दिया बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे एक विमान ने एक चक्कर लगाया और उसके बाद ग्वालियर में सुरक्षित और बिना किसी हादसे के सफल लैंडिंग की. इसके बाद विमान निर्धारित समय पर उड़ान भरता रहा. प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल को आवश्यकता पड़ने पर एहतियात के तौर पर एक चक्कर लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

कुछ दिन पहले भी टल गया था बड़ा हादसा

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया विमान को लेकर कोई हादसा हुआ हो. हाल ही में एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई सांसदों और यात्रियों को लेकर तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही थी. तभी अचानक मौसम खराब होने की वजह से इसे चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया था. जैसे ही विमान चेन्नई के एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एक भयानक हादसा होने से टल गया. क्योंकि जिस एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने वाला था, उस रनवे पर एक अन्य फ्लाइट खड़ी थी. पायलट ने जैसे ही रनवे पर खड़ी फ्लाइट को देखा, उन्होंने विमान को वापस से हवा में उड़ा दिया और एक भयानक हादसा होने से बच गया.

Advertisements
Advertisement