Osaka World Expo 2025 में दिखेगा छत्तीसगढ़ का दम, जापान और दक्षिण कोरिया के 10 दिवसीय दौरे पर जा रहे CM साय

छत्तीसगढ़ अब वैश्विक मंच पर अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। जापान के ओसाका में 13 अप्रैल से 13 अक्टूबर 2025 तक होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2025 में प्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक प्रगति का प्रदर्शन करेगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विशेष आमंत्रण मिला है।

एक्सपो का मुख्य विषय “डिज़ाइनिंग फ्यूचर सोसाइटी फार अवर लाइव्स” रखा गया है, जबकि इसके उप-विषय हैं—“सेविंग लाइव्स”, “एम्पावरिंग लाइव्स” और “कनेक्टिंग लाइव्स”। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भागीदारी से न सिर्फ छत्तीसगढ़ की संस्कृति और तकनीकी प्रगति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी, बल्कि राज्य को एक निवेश-अनुकूल केंद्र के रूप में भी मजबूती से स्थापित किया जाएगा।

ओसाका एक्सपो को नवाचार और सतत विकास पर वैश्विक संवाद का प्रमुख मंच माना जाता है। इस बार इसमें 160 से अधिक देश और नौ अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हो रहे हैं। भारत का पैवेलियन “भारत मंडप” होगा, जहां योग, भरतनाट्यम, बालीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग और चंद्रयान ज़ोन जैसे आकर्षण होंगे।

छत्तीसगढ़ धरोहर के साथ इस्पात उधोग करेगा प्रस्तुत

छत्तीसगढ़ पहले ही अपनी ढोकरा कला से विदेशी दर्शकों का मन मोह चुका है। ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) पहल के तहत इस कला को विशेष पहचान मिली है। अब प्रदेश ओसाका के युमेशिमा आइलैंड स्थित विशाल एक्सपो स्थल पर अपना स्टॉल लगाएगा। यहां छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर के साथ इस्पात उद्योग और आधुनिक विकास को भी प्रस्तुत करेगा।

विश्व औद्योगिक मानचित्र पर आएगा छत्तीसगढ़: सीएम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ को विश्व औद्योगिक मानचित्र पर एक उभरते निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। बतौर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह पहली विदेश यात्रा होगी। सूत्रों के अनुसार वे 21 अगस्त से 10 दिनों के दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया रवाना होंगे।

दौरे में उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी रहेंगे। जापान प्रवास के दौरान सीएम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा, जिसमें वे उद्योगपतियों, निवेशकों और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात करेंगे।

Advertisements
Advertisement