धौलपुर : जिले के सरमथुरा थाने क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.पीड़िता की मां ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.सरमथुरा थाने में दर्ज मामले के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग अपने पिता के साथ रक्षाबंधन मनाने घर आई थी.गत 12 अगस्त की रात को वह अचानक घर से गायब हो गई. बालिका के लापता होने के बाद परिवार ने आसपास उसकी तलाश की.अगले दिन बालिका बाड़ी थाना क्षेत्र में मिली.
पीड़िता की मां ने गांव के ही दो युवकों पर बहाल फुसला कर जंगल में ले जाकर वहां उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.यही नहीं और दोनो युवको पर बाड़ी के पास छोड़कर फरार होने के भी आरोप है.पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं मे आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित बालिका अन्य शहर में रहकर अध्ययन कर रही हैं। जो रक्षाबंधन पर घर आई हुई थी.पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ सरमथुरा को सौंपी गई है.