मुंगेली जिले के नगर पंचायत जरहागांव में कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां मटकी फोड़ते समय बड़ा हादसा होने से टल गया। रस्सी से बंधी लकड़ी (बांस) टूटते ही ‘नटखट दल’ के प्रतिभागी नीचे गिर गए। हालांकि, किसी को चोट नहीं आई है।
दरअसल, ‘नटखट दल’ के प्रतिभागियों ने परंपरागत अंदाज़ में मानव पिरामिड बनाना शुरू किया। भीड़ रोमांचित थी। प्रतियोगिता अपने चरम पर पहुंच रही थी। तभी अचानक मटकी को जिस रस्सी से लटकाया गया था, वो रस्सी जिस बांस से बंधी थी, वह बीच कार्यक्रम में टूट गया।
लकड़ी टूटते ही रस्सी का संतुलन बिगड़ा और उसी क्षण पिरामिड का ऊपरी हिस्सा लड़खड़ा गया। ऊपर चढ़े प्रतिभागी नीचे गिर पड़े। बाकी टीम भी असंतुलन के कारण ज़मीन पर आ गिरी।
धड़ाम से गिरे प्रतिभागी, कोई हताहत नहीं
प्रतिभागियों के गिरते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों की सांसें अटकने लगी। अचानक हुए इस हादसे से पूरा माहौल कुछ पलों के लिए भयभीत हो गया। हालांकि, किसी भी प्रतिभागी को कोई चोट नहीं आई।
आयोजन समिति के लोगों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि, भविष्य में इस तरह के पारंपरिक आयोजनों में सुरक्षा मानकों की कड़ाई से समीक्षा की जाएगी। मटकी फोड़ जैसी ऊंचाई वाले आयोजनों में तकनीकी और संरचनात्मक मजबूती की प्राथमिकता दी जाएगी।