पूजा से जन्माष्टमी तक चंदौली में शिवलिंग स्थल पर विवाद गहराया, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब नींव की खुदाई के दौरान अन्य समुदाय के एक व्यक्ति की ज़मीन से शिवलिंग निकला.श्रावण मास भर स्थानीय लोगों ने श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की.सावन पूर्ण होने के बाद जन्माष्टमी पर ग्रामीण महिलाएं उक्त स्थल पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी करने लगीं और टेंट व अन्य व्यवस्था का कार्य शुरू कर दिया.

 

इसी बीच अन्य समुदाय के लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.मामला संवेदनशील देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ डीडीयू नगर और अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे और टेंट लगाने के कार्य पर रोक लगा दी.इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति भी बन गई. ग्रामीणों का आरोप था कि पूजा-अर्चना में अड़चन डाली जा रही है, जबकि पुलिस का कहना था कि ज़मीन से जुड़ा विवाद सुलझे बिना किसी नए निर्माण या कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती.

 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी, जिसके बाद ग्रामीण पीछे हट गए. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया.जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मौके पर तैनात एक दरोगा ड्यूटी के समय लापरवाही बरतते हुए जौनपुर में मौजूद पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया.

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भूमि विवाद के निस्तारण तक वहां कोई नया धार्मिक आयोजन या निर्माण कार्य नहीं होगा.वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलीनगर थाने का पुलिस बल गांव में डटा रहा और थानाध्यक्ष को भी धपरी गांव में रात गुजारनी पड़ी.

Advertisements
Advertisement