रायबरेली: जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई. मंदिरों, घरों,जिला कारागार,पुलिस लाइन, थानों में जनमाष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा.
रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो शहर से लेकर गांव तक नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन से गूंज उंठा।जिला कारागर में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. यहां पर बंदियों व जेल कर्मियों द्वारा उत्साह और आस्था के साथ जन्माष्टमी मनाई गई. जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने जेलर हिमांशु रौतेला के साथ श्रद्धाभाव से कान्हा की पूजा अर्चना की. पुलिस लाइन में कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया.
कार्यक्रम में डीएम हर्षिता माथुर ने भी शिरकत की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हे बच्चों ने प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने अपनी पत्नी व एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के साथ विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. भगवान का जन्म होने के बाद प्रसाद वितरण हुआ.
सदर कोतवाली में सजाई गईं झांकियों ने सबका मन मोह लिया।कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने पूजा अर्चना किया और प्रसाद वितरण किया. भदोखर थाने में स्टाफ ने मिलजुलकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. थाना परिसर सहित वहां स्थित मंदिर को विधुत की लड़ियों के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की मनोहारी झाकियां भी सजाई गई थी।मिलएरिया थाने में भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकारों ने भक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
थानेदार अजय कुमार राय ने पूजन-अर्चन किया. जगतपुर में थानेदार पंकज त्यागी की अगुवाई में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.