दमोह : खितौला के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में डकैती का मास्टर माइंड पाटन निवासी रईस दमोह में दबोचा लिया गया है अन्य बाकी तीन डकैतों के झारखंड भागने सूचना मिल रही है.
ऐसे बना बैंक लूटने का प्लान
प्राप्त जानकारी के अनुसार डकैतों ने छत्तीसगढ़ के राजगढ़ में भी बैंक डकैती की थी.उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.उसमें मादक पदार्थ अधिनियम के मामले में पाटन निवासी रईस भी जेल में बंद था.उसी जेल में इनकी मुलाकात हुई.जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सभी ने खितौला के इसाफ बैंक में डकैती डालने की षड्यंत्र को रचा.इस खुलासे की जानकारी रईस स्वयं दी.उसके पास से कुछ नकदी भी मिली है.मामले में पुलिस रईस के एक साथी बल्लू को भी तलाश रही है.
जो दमोह गया था.वहां से उन्हें झारखंड जाने वाली ट्रेन में बिठाया.वह वहां अपने एक साथी के साथ गया था.इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो उसे दबोच लिया.उसने बताया कि डकैती के समय वह भी बैंक में था.लाल रंग की टी शर्ट पहने था.
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
इस पूरे षड्यंत्र को खुलासा करने में मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की अहम भूमिका रही पुलिस को रईस के कॉल रिकॉर्ड से जानकारी मिली.डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अन्य डकैतों ने राईस को बताया था कि वे बिहार के रहने वाले हैं.हालांकि पुलिस इसका पता लगा रही है.इसके लिए राजगढ़ पुलिस से भी सम्पर्क कर वहां हुई डकैती, गिरफ्तारी व फरारी की जानकारी ली जा रही है.
तीनों डकैत
बैंक से लूटा गया पूरा सोना अपने साथ ले गए. यईस और बल्लू को दी से ढ़ाई लाख रुपए दिए थे। पुलिस ने यह राशि भी इस को निशानदेही पर जब्त की है.
आपको ज्ञात है कि खितौला के इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में मैं डकैती करके बैंक से नगद एवं 15 किलो सोना डकैतों द्वारा ले उड़े थे जिसकी तलाश एवं जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही थी आखिरकार पुलिस को सफलता मिलते हुए पूरी डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.