श्योपुर : कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार को अपने जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी.श्योपुर जिले की कमान मांगीलाल बैरवा (फौजी) को दी गई है.मांगीलाल के अध्यक्ष बनने से यह तय हो गया है कि जिले में अब पूरी कांग्रेस दूसरे दलों से आए नेताओं के भरोसे ही चलेगी.
मांगीलाल 2 साल पहले ही बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे. इनके जिलाध्यक्ष बनने से जिले में कांग्रेस की अलग ही राजनीति नजर आ रही है.पूरे जिले में मूल कांग्रेसी मानो पार्टी ने दरकिनार कर दिए हैं.जिले के दोनों विधायक कांग्रेस के ही हैं लेकिन दोनों ही दूसरे दलों से कांग्रेस में आए हैं.अब जिलाध्यक्ष भी दूसरे दल से आए नेता को बना दिया गया है.इसके साथ ही कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुके सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे.
बसपा में श्योपुर विस के अध्यक्ष रहे मांगीलाल
कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्ष मांगीलाल बैरवा (फौजी) अपनी पूर्व पार्टी बसपा में भी श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रह चुके हैं.विधानसभा चुनाव 2023 से पहले वे बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे.महज डेढ़ साल बाद ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की कमान दी.मतलब, कम से कम 5 साल पुराने कांग्रेस को ही जिलाध्यक्ष बनाने का नियम भी तोड़ दिया.
वहीं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा छोड़कर आए मुकेश मल्होत्रा को कांग्रेस ने टिकट दिया था.वे विधायक भी बन गए लेकिन वे भी मूल कांग्रेसी नहीं हैं.ऐसे में कहा जा सकता है कि कांग्रेस विचारधारा से जुड़े रहे मूल नेताओं को छोड़कर अब कांग्रेस दूसरे दलों से आए नेताओं पर भरोसा कर रही है.बसपा से आए मांगीलाल फौजी को जिलाध्यक्ष बनाना इसी ओर इशारा कर रहा है.ऐसा करके कांग्रेस ने एससी खासकर बैरवा मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करने के लिए दाव खेला है.
पहली बार एससी वर्ग से बना कांग्रेस का जिलाध्यक्ष
कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष एससी वर्ग से हैं.ऐसा पहली दफा हुआ है कि जिले में कांग्रेस ने एससी वर्ग से आने वाले मांगीलाल बैरवा (फौजी) को जिलाध्यक्ष चुना है। इससे पूर्व एससी वर्ग से कोई कांग्रेस में जिलाध्यक्ष नहीं चुना गया है.
सोशल मीडिया पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का विरोध हुआ शुरू
अब सोशल मीडिया पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का विरोध भी शुरू हो गया है. रवि बाल्मीकि ने लिखा है कि दलित होकर दूसरी दलित जाति से नफरत करने वाले जिसके अंदर जातिगत मानसिकता और गंदी राजनीतिक करने वाले उसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं,
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष बोले मूल कांग्रेसी भी मेरे साथ,कोई नाराज नहीं
मांगीलाल बैरवी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस ने बताया कि मैं कांग्रेस में तो 2020 में बरैया जी के साथ भांडेर वाले कार्यक्रम में ही आ गया था, लेकिन यह भी सच है कि यहां दो तीन साल पहले ही कार्यक्रमों में एक्टिव हुआ.मेरे बसपा से आकर जिलाध्यक्ष बनने और मूल कांग्रेसियों के नाराज होने जैसी कोई बात नहीं है.समस्त कांग्रेसी मेरे साथ हैं.यदि ऐसा कुछ होगा भी, तो मैं सभी को साथ लेकर आऊंगा. हम एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूती देंगे.