आधी रात का खौफ! घर में घुसा ‘सूट-सलवार वाला कातिल’, गले पर चाकू मारकर फरार

सहारनपुर : जिले के थाना नागल के गांव गंझेड़ी में घर में घुसकर बदमाश एक युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया.गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हमला करने वाले ने सूट-सलवार पहन रखा था.इससे आशंका है कि हमलावर महिला भी हो सकती है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

इदरीश का मकान गांव के किनारे पर है। सब लोग घर में सो रहे थे। इदरीश की 18 वर्षीय बेटी वॉशरूम जा रही थी, तभी उसकी चीख सुनकर सब जाग गए. आयशा के गले पर चाकू से हमले का गहरा निशान था और वह लहूलुहान हो चुकी थी.उसने इशारों से बताया कि किसी बदमाश ने अंधेरे में उस पर हमला किया और फरार हो गया.

 

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की.वहीं परिजनों ने घायल आयशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया.उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे, हमलावर को पकड़ा जाएगा.बताया जा रहा है कि हमलावर सूट-सलवार में था.एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है सीसीटीवी खागले जा रहे हैं आरोपियों. पर जल्द कार्रवाई की जाएगी

Advertisements
Advertisement