सहारनपुर : नकुड़ के गांव सांपला बेगमपुर में छत पर सोए युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला, जबकि घर के बाहर सड़क पर खून बिखरा पड़ा था.सीओ व कोतवाल ने गांव पहुंचकर परिजनों से घटना की बाबत जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है.
गांव सांपला बेगमपुर निवासी अशोक वाल्मीकी ने बताया कि उसका अविवाहित पुत्र अंकित (25) अपने चाचा के लड़के अतुल के साथ घर की छत पर सोया था.सुबह करीब चार बजे उसने अंकित को नीचे कमरे में चारपाई पर पड़ा देखा.बताया कि अंकित आधा चारपाई पर व आधा नीचे लटका हुआ था.उसकी गर्दन पर धारदार हथियार का घाव और खून लगा हुआ था.यह सब देख उसकी चीख निकल गई.
परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गये और चीखने चिल्लाने का शोर सुनकर पड़ोसी आ गये.बताया कि घर के बाहर ही सड़क पर खून पड़ा हुआ था.सीओ एसएन वैभव पांडेय व कोतवाल अविनाश गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.सीओ ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
Advertisements