बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक 52 वर्षीय किसान की 19 वर्षीय बेटी हेमंती लकड़ा की अज्ञात हमलावर द्वारा घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी चन्दर सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनरूप लकड़ा, पिता स्व. चमरू लकड़ा, निवासी ग्राम हरी, थाना कुसमी, ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 12 अगस्त 2025 को सुबह 6 बजे अपने खेत में नागर जोतने गया था. खेत जोतने के बाद वह करीब 11 बजे घर लौटा और खाना खाकर दोपहर 1 बजे के लगभग भैंसों को चराने के लिए डांड़ खेत की ओर चला गया. उस समय घर पर उसकी बेटी हेमंती लकड़ा अकेली थी.
शाम करीब 5 बजे जब वह भैंसों को चराकर घर वापस आया, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला था. अंदर प्रवेश करते ही उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, जब उसने अपनी बेटी हेमंती को खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा पाया. उसकी छाती में धारदार चाकू से कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हमलावर चाकू को घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो चुका था.
पूर्व की घटना से जुड़ी शंका
प्रार्थी मनरूप लकड़ा ने बताया कि लगभग 20-22 दिन पहले गांव के ही चन्दर सोनवानी नामक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया था। उसने हेमंती का गला दबाने, मोबाइल छीनने और उसे दो डंडे मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह फरार होगिरफ्ता. र पिता को शक था कि हत्या के पीछे चन्दर सोनवानी का ही हाथ हो सकता है. आरोपी की गिरफ्तारी.
थाना कुसमी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. संदेही चन्दर सोनवानी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और लगातार तलाशी अभियान चलाया गया.
आख़िरकार, 16 अगस्त 2025 को शाम करीब 5 बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम उमको में दबिश दी और आरोपी चन्दर सोनवानी, पिता कवलसाय सोनवानी (उम्र 39 वर्ष), को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही हेमंती की हत्या की है.
कुसमी थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई और कारण या व्यक्ति शामिल था या नहीं. साथ ही, आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
जनाक्रोश और शोक की लहर
ग्राम हरी में इस निर्मम हत्या के बाद मातम का माहौल है. ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है. वहीं मृतिका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.