गाजीपुर :जिले के मामला गाजीपुर के भांवरकोल थाना अंतर्गत आया है.जहां पर दो बच्चों की मां को उत्तराखंड में रहने के दौरान ही एक युवक से इश्क हो गया और वह अपने पति के साथ रहते हुए भी युवक से बातचीत करने लगी.
और फिर उसके बाद युवक और उसकी बहन ने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर वह युवक से शादी कर लखनऊ रहने लगी वह भी अपने पहले पति से तलाक लिए बगैर लेकिन युवक के परिवार के लोग पहुंचे और पैसे का लालच देकर युवक का साथ छोड़ने का धमकी देने लगे.जिसके पास युवक भी उसे छोड़कर अपने गांव चला गया और अब उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
मामला सहारनपुर जनपद के रहने वाली महिला जो शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों की मां थी उत्तराखंड के ग्राम बुगवाला में किराए के मकान में रहती थी.वहीं पर भाबरकोल थाना अंतर्गत सोनाडी गांव का रहने वाले एक युवक जिससे उसकी आए दिन बात हुआ करती थी.और यह सब पति के चोरी छुपे बात करती थी लेकिन यह बात किसी तरह पति को पता चल गया.इसके बाद उसने युवक से बात करने से मना किया लेकिन युवक उसे धमकी देने लगा कि तुम्हारे दोनों बच्चों के साथ तुम्हारे पति को मार दूंगा और उसके बाद उसने उसके सारे जेवर भी मांगे और बताया कि उसकी बहन बीमार है.
इसके बाद उसने युवक के द्वारा डराने धमकाने पर अपने सारे गहने भी दे दिए बाद में पता चला कि उसकी बहन बीमार नहीं है जब उसने उसकी बहन से मुलाकात किया तब उसने बताया कि भाई आपसे बहुत प्यार करता है.और उसके बाद सत्यम ने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन इस दौरान पहले पति के रहते हुए दूसरी शादी करना कानूनी अड़चन आ रहा था.
तब उसकी बहन ने कहा कि तुम हमारे पास आ जाओ हम दोनों की शादी मंदिर में करवा देंगे और बाद में डिवोर्स दिलवाकर कानूनी शादी भी करवा देंगे.इसके बाद युवक के परिजनों की सानिध्य में वाराणसी के कामाख्या मंदिर में पूरी रीती रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई.जिसके बाद युवक महिला को लेकर लखनऊ के किराए के मकान में रहने लगा.
दोनों के रहने के कुछ महीनो के बाद युवक के पिता चाचा उसके किराए के घर पर पहुंचे और उसे ₹500000 का प्रलोभन देकर युवक को छोड़ने की बात करने लगे.लेकिन उसने मना कर दिया और बताया कि मैं 7 महीने के प्रेग्नेंट हूं नहीं जाऊंगी.तब युवक के चाचा ने उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने गांव चले गए.
और उसके कुछ दिनों के बाद युवक भी अपने गांव चला गया और जब वह उसे खोजते हुए उसके गांव गई तो उसके पिता बोले कि यहां से चली जाओ तुम्हें नहीं रखेंगे.और उसके गालियां देते हुए उसे घर से निकाल दिया.
इसके बाद पिता ने भांवरकोल पुलिस को इस मामले में शिकायत किया और पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में युवक सहित कुल आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है.