बलिया जनपद के ग्राम पटौली निवासी नवीन कुमार राय उर्फ़ चुन्ना राय एक सामान्य किसान हैं, जो स्वयं को अनपढ़ और ग़रीब मजदूर बताते हैं. लेकिन देशभक्ति की भावना में वह किसी पढ़े-लिखे से कम नहीं हैं. वह न सिर्फ अपने गांव के छुट्टा पशुओं की सेवा करते हैं, बल्कि “कुसमाओं सती सेवा समिति” के पूर्व पदेन अध्यक्ष रह चुके हैं.
नवीन राय ने हाल ही में भारत सरकार से एक मार्मिक अपील की है. उनका कहना है कि आतंकवादी पड़ोसी देश पाकिस्तान बार-बार भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनिर द्वारा अमेरिका की धरती से भारत और दुनिया को परमाणु हमले की धमकी देना, एक गंभीर चिंता का विषय है. इस बयान का समर्थन वहां के नेता बिलावल भुट्टो, ख्वाजा आसिफ और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी कर रहे हैं.
ऐसे में नवीन राय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है. उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है कि भारत ऐसा निर्णायक एक्शन ले कि पाकिस्तान और उसकी आने वाली पीढ़ियां भी भारत से युद्ध का नाम लेने से डरें.
यह साधारण किसान असाधारण देशप्रेम की मिसाल बन गया है. यह घटना दर्शाती है कि देशभक्ति किसी डिग्री या ओहदे की मोहताज नहीं होती. बलिया का यह अनपढ़ किसान आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है.
बलिया: अनपढ़ किसान का राष्ट्रप्रेम: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में उठाई आवाज़

Advertisements