‘बंगाल डायरी’ फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा लापता, पत्नी ने जताई साजिश की आशंका

फिल्म ‘बंगाल डायरी’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा की पत्नी ने उनके लापता होने की आशंका जाहिर की है. शुक्रवार को वो इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगी. सनोज मिश्रा ने बंगाल की हिंसा की घटनाओं पर The Diary of West Bengal फिल्म बनाई है.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा के परिवार और करीबी लोगों का कहना है कि सनोज को कोलकाता पुलिस ने बुलाया था. इसके लिए वो कोलकाता गए थे. इसके बाद से वो लापता हैं. 48 घंटे से उनका फोन बंद है.

फिल्म की वजह से कई बार मिल चुकी हैं धमकी

सनोज मिश्रा को इससे पहले इसी फिल्म की वजह से धमकियां मिल चुकी हैं. उन्हें एक बार बंगाल पुलिस ने विवादित विषय पर फिल्म बनाने के कारण हिरासत में भी लिया था. हालांकि, बाद में छोड़ दिया था.

सनोज की पत्नी का आरोप है कि बंगाल जाने के बाद उनके साथ निश्चित ही कोई अनहोनी हुई है. इसी वजह से लापता हैं. शुक्रावर को सनोज की पत्नी यूपी की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज करवाएंगी. शाम 4 बजे वो गोमती नगर विस्तार पुलिस थाने पहुंच सकती हैं. इसके बाद मीडिया से भी बात करेंगी.

जाने-माने लेखक और निर्देशक हैं सनोज

साल 2023 में सनोज को फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के लिए लीगल नोटिस भेजा गया था. इसमें कहा गया था किउन्होंने फिल्म के माध्यम से पश्चिम बंगाल की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है. सनोज जाने-माने लेखक और निर्देशक हैं. करीब तीन दशक तक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य करने के दौरान सनोज ने करीब 15 फिल्में बनाईं.

यूपी और मुंबई में हुई बंगाल डायरी की शूटिंग

फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल को लेकर सरोज ने कहा था कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग वेस्ट बंगाल में नहीं की है. इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश और मुंबई जैसे अन्य शहरों में की गई है.

 

Advertisements
Advertisement