अदाणी ग्रुप के CEO गौतम अदाणी ने शिरडी पहुंचकर लिया साईं बाबा का आशीर्वाद

अदाणी ग्रुप के CEO और दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी आज शिरडी (Gautam Adani Shirdi Visit) पहुंचे. उन्होंने साईं बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. दोनों ने हाथ जोड़कर पूरे श्रद्धा भाव से साईं बाबा के दर्शन किए. अदाणी ग्रुप के CEO ने पूजा के दौरान साईं बाबा को एक सफेद रंग की चादर चढ़ाई. जिसके बाद पुजारियों ने उनको प्रसाद स्वरूप नारियल भेंट किया. वहीं मंदिर कमेटी ने दिग्गज बिजनेसमैन को साईं बाबा की प्रतिमा भी भेंट की.

साईं बाबा के दर्शन के समय गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रीति अदाणी पूरी तरह से बाबा की भक्ति भाव में रमे हुए दिखाई दिए. जब साईं बाबा के दर्शन कर वह मंदिर से बाहर निकले तो उस दौरान बाहर लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी. बाबा के दर्शन के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह शिरडी से रवाना हो गए.

अदाणी ग्रुप के CEO और उतनी पत्नी के साईं बाबा के दर्शन के कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें दोनों को पूरे श्रद्धाभाव के साथ साईं बाबा का दर्शन-पूजन करते देखा जा सकता है. वहीं उन्होंने एक पीले रंग की श्रद्धा सबुरी लिखी शॉल भी ओढ़ी हुई है, जो उनको मंदिर प्रशासन की तरफ से स्वागत में भेंट स्वरूप दी गई है.

Advertisements
Advertisement