धड़ भीतर और सिर बाहर… दुकान में चोरी करने घुसा युवक टीन शेड में फंसा, मौत

शहर के तखतपुर क्षेत्र के जरेली रोड स्थित हार्डवेयर दुकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक की मौत हो गई। रविवार सुबह संचालक जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव टीन शेड में फंसा हुआ है। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान नगोई निवासी अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है। युवक टीन शेड हटाकर दुकान में घुसा था। उसका सिर बाहर की ओर और धड़ अंदर था। गर्दन टीन के बीच फंस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका है कि युवक चोरी करने की नीयत से दुकान में घुसा होगा।

हालांकि वह अंदर जाते समय फंसा या चोरी के बाद निकलते समय, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम को मौकेपर बुलाया गया। जांच के बाद शव को चीरघर भेजा गया है।

दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रविवार सुबह पहुंचने पर उन्होंने शव देखा। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

छत के रास्ते घुसे चोर ले गए सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल

बिलासपुर के रतनपुर के करैहापारा में चोरों ने छत के रास्ते घुसकर किसान के घर से सोने-चांदी के जेवर और बैंक के दस्तावेज ले गए। साथ ही कमरे में रखे मोबाइल भी चोरों ने पार कर दिया। इधर घर में सो रहे किसान और उनके परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

रतनपुर के करैहापारा में रहने वाले रामअवतार सूर्यवंशी किसान हैं। गुरुवार की रात उन्होंने अपने बेटे राकेश और परिवार के लोगों के साथ भोजन किया। इसके बाद रात करीब 12 बजे घर में सो रहे थे। सुबह पांच बजे उनकी नींद खुली तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। कमरे से एक पेटी भी गायब थी। पेटी में सोने की माला, टाप्स, चांदी की पायल, चांदी की माला, सोने की नथनी, फुल्ली, बिछिया थे। उनकी बेटी के स्कूल के मार्कशीट व अन्य दस्तावेज, बैंक पासबुक, एफडी की रसीद, एटीएम भी गायब थे।

चोरों ने बगल के कमरे में रखे दो मोबाइल भी पार कर दिए थे। उन्होंने परिवार के अन्य लोगों को जगाकर इसकी जानकारी दी। जब वे छत पर पहुंचे तो खाली पेटी वहीं पर मिल गई। किसान ने बताया कि छत के रास्ते घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

Advertisements
Advertisement