मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 15 अगस्त को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा था, तब मध्यप्रदेश के जबलपुर में दो बेटे और उनका पिता मोटरसाइकिल को लेकर विवाद कर रहे थे, इस बीच हालात ऐसे बन गए कि पिता और बड़े बेटे ने मिलकर छोटे की लोहे की राॅड से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता-पुत्र शहर से फरार होने की फिराक में थे, जिन्हें कि 16 अगस्त की देर रात बरगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिता-पुत्र को हत्या के मामले में रविवार को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है सिर्फ मोटरसाइकिल ले जाने को लेकर शुरू में दो भाईयों के बीच कहासुनी हुई, जो कि हत्या तक पहुंच गई.
15 अगस्त की शाम को मृतक विशन मार्को गांव से बरगी घूमने जाने के लिए जैसे ही बाइक उठाई तो बड़े भाई अरविंद मार्को ने यह कहते हुए उसे बाइक ले जाने से मना कर दिया कि, मुझे कुछ काम से जाना है. इस पर विशन ने कहा कि मैं आधे घंटे में वापस आ जाऊंगा. इतना सुनते ही अरविंद ने बाइक चाबी अपने पास रख ली, जिसके बाद दोनों भाईयों में विवाद होने लगा. घर के अंदर बैठे पिता जगदीश मार्को लड़ाई सुन दोनों के पास पहुंचे और शांत करवाया. इस बीच गुस्से में आकर विशन ने घर में रखा एक बड़ा पत्थर उठाया और बाइक की टंकी में पटक दिया, जिससे बाइक गिर गई. यह सब देख रहे पिता जगदीश और बड़े भाई अरविंद ने घर में ही रखी लोहे की राॅड निकाली और तब तक विशन को मारा, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई. हत्या करने के बाद दोनों रात भर बाॅडी को एक कमरे में छिपा दिया.
16 अगस्त की सुबह घर पर बिना किसी से कुछ बताए गांव को छोड़ दिया। जिस घर में घटना हुई, उसी के बगल से विशन के चाचा राकेश मार्को भी रहते है. बरगी थाने जाकर उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात को जगदीश और उनके बड़े बेटे अरविंद दोनों मिलकर छोटे बेटे विशन को राॅड से मार रहे थे. आज सुबह देखा कि दोनों छिपकर कहीं जा रहे है. जानकारी के बाद बरगी थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां, शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया. इधर पुलिस की एक टीम हत्यारे पिता-पुत्र की तालाश में जुटी रही.
शनिवार की शाम को पुलिस को पता चला कि जगदीश मार्को और अरविंद मार्को बरबटी गांव के बस स्टैंड के पास बैठे हुए है, और वहां से जिला छोड़कर भागने की फिराक में है. टीआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए पिता-पुत्र को घटना के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से एक बाइक बैंक से किश्त में ली थी, जिसे कि विशन मांग रहा था, ना देने पर उसने बाइक तोड़ दी, जिससे कि गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता जगदीश और बड़े भाई अरविंद को धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है.