बिहार के रहने वाले एक युवक ने अमेठी की एक नाबालिक लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा.
मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुँचे लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिसके बाद परिजन आज एसपी आवास पहुँचे और गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।मामले की जानकारी होते ही एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली एक लड़की के नाम की इंस्ट्राग्राम आईडी बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के रहने वाले रंजन यादव के द्वारा लड़की की अश्लील फोटो इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. जिसकी शिकायत लड़की ओर उसके परिजन हफ्ते भर से थाने में दे रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी।परिवार को जब थाने से न्याय नहीं मिला परिजन.
पुलिस अधीक्षक के आवास पहुँचे और गेट के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद आनन फानन में अमेठी एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एक घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले कि जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने कहा की मेरी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है हम थाने न्याय के लिए एक हफ्ते से जा रहे है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई. बेटी न्याय को न्याय दिलाने के लिए आज अपने परिवार के साथ एसपी आवास के बाहर धरने पर बैठे.
वहीं पूरे मामले पर संग्रामपुर एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.