चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करें… विपक्ष को मुख्य चुनाव आयुक्त की दो टूक

भारत निर्वाचन आयोग के चीफ कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बिहार SIR को लेकर विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी के झूठे आरोपों से नहीं डरता है. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर भारत के मतदाताओं को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है.

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर देश के मतदाताओं को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह स्पष्ट करना चाहता है कि आयोग निडर होकर बिना किसी भेदभाव के गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिला, युवा सहित सभी वर्गों और सभी धर्मों के मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है, खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा.

‘चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करें’

चीफ कमिश्नर ने कहा कि जनता को गुमराह करना संविधान का अपमान है. आयोग झूठे आरोपों से डरता नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति न करें. आयोग निडर होकर सभी के साथ खड़ा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों में भेदभाव नहीं करता है. चुनाव आयोग के लिए न तो पक्ष है और न ही विपक्ष.

‘चुनाव आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा’

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सभी जानते हैं कि कानून के अनुसार, प्रत्येक राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण के माध्यम से होता है. फिर चुनाव आयोग समान राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के लिए सभी समान हैं. चाहे कोई भी किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हो. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा.

‘7 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनाव आयोग के साथ’

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग की साख पर कोई सवालिया निशान खड़ा नहीं किया जा सकता. क्योंकि बिहार के साढ़े सात करोड़ मतदाता हमारे साथ खड़े हैं. आयोग ने वोट चोरी जैसे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह लोगों को गुमराह करने का प्रयास है और संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि जब बिहार के 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनाव आयोग के साथ खड़े हैं, तो न तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर और न ही मतदाताओं की विश्वसनीयता पर कोई प्रश्नचिन्ह लगाया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement