कर्नाटक के उड्डपी जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने कर दी. मृतक की पहचान विनय देवाडिगा (35) के रूप में की गई. दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी सीधे ब्रह्मवार पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम अजित (28), अक्षेंद्र (34) और प्रदीप आचार्य है.
हत्या का ये पूरा मामला जिले के पुत्तुर गांव का बताया जा रहा है. मारे गए विनय देवाडिगा और हत्या करने वाले तीनों आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं. वो सभी दोस्त थे. साथ में उठना बैठना था. काम भी साथ ही में करते थे. हत्या के पीछे आरोपियों ने जो वजह बताई है, उसे सुनकर पुलिस हैरान है. तीनों ने सिर्फ एक फॉरवर्ड किए गए मैसेज की वजह से अपने दोस्त विनय की हत्या कर दी.
मैसेज फॉरवर्ड करने की वजह से ली जान
विनय के मोबाइल पर एक ऑडियो मैसेज आया जिसमें जीवन नाम के एक शख्स ने उसके दोस्त और आरोपी अक्षेंद्र को डांटा था. विनय ने मैसेज उसे फॉरवर्ड कर दिया. इससे आहत अक्षेंद्र और बाकी दो दोस्तों ने मिलकर विनय देवाडिगा की हत्या कर दी. विनय की हत्या मंगलवार रात को की गई. अजित, अक्षेंद्र और प्रदीप मंगलवार को करीब 11 बजे विनय के घर पहुंचे.
तीनों आरोपियों ने विनय के परिवार से उसके घर में होने की बात पूछी और अंदर चले गए क्योंकि तीनों का विनय के घर आना जाना था. विनय का परिवार जानता था की तीनों उसके दोस्त हैं, इसलिए परिवार को तीनों पर शक नहीं हुआ. वहीं तीनों आरोपी सीधे विनय के कमरे में घुस गए और उस पर तलवारें तान दीं. विनय की पत्नी और मां के लाख मिन्नतें करने पर भी वे नहीं माने.
पत्नी, बेटी और मां की आखों के सामने मारा
तीनों आरोपियों ने विनय की पत्नी, बेटी और मां की आखों के सामने ही तलवारों से ताबड़तोड़ वार करके अपने दोस्त की हत्या कर दी. घटना के दौरान विनय की पत्नी ने आरोपियों को रोकने की भी कोशिश की, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि विनय देवाडिगा पहले एक हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है.
विनय देवाडिगा की हत्या करने वाला उसका दोस्त भी इसी मामले में शामिल था. विनय की पृष्ठभूमि आपराधिक थी. उसके आरोपी दोस्त भी आपराधिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.