फायरिंग-भागमभाग और फिर गिरफ्तारी… इटावा में हिस्ट्रीशीटर चन्दू पुलिस के हत्थे चढ़ा

इटावा : जिले में चोरी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर चन्दू उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र स्वर्गीय अंगद को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका भाई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.

 

थाना बकेवर पुलिस टीम इकनौर तिराहे पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी.तभी महासिंगपुरा की ओर से आ रहा एक महिन्द्रा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया.पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे.पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने दोबारा फायर किया.आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें चन्दू उर्फ चन्द्रशेखर के दाहिने पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया गया.

 

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस बरामद किए गए. वहीं मौके से बरामद ट्रैक्टर के बारे में पूछताछ में पता चला कि दोनों भाइयों ने इसे बीती रात चोरी किया था.

 

पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने फरार साथी का नाम ऋषि पुत्र स्वर्गीय अंगद सिंह निवासी सूजीपुरा थाना भरथना, इटावा बताया, जो उसका सगा भाई है.उसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.इस मुठभेड़ में एक बड़े हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता है.

Advertisements
Advertisement