अलवर में दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर शनिवार दोपहर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नौगांवा थाना क्षेत्र के मूनपुर करमाला गांव के पास हुआ। तीन युवक थार गाड़ी से बालाजी के दर्शन कर लोट रहे थे। अलवर के नौगांवा के पास तेज रफ्तार में कार दीवार से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी हाईवे से नीचे उतर गई ।
नौगांवा थाने के एएसआई अशोक ने बताया- इस दर्दनाक हादसे में दिल्ली निवासी पीयूष तिवारी और गुरुग्राम निवासी दीपांकर की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम करवा रही है।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Advertisements