जयपुर में 4 घंटे पैसेंजर्स को फ्लाइट में बैठाए रखा:रनवे पर तकनीकी खराबी आई, 15 घंटे बाद भी उड़ान नहीं भर पाई फ्लाइट

जयपुर से अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में टेक ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। देर रात तक फ्लाइट ठीक नहीं हो पाई। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने नाराज पैसेंजर्स को होटल में शिफ्ट किया। फ्लाइट 15 घंटे बाद भी टेकऑफ नहीं कर पाई है।

एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट EY – 327 को जयपुर से अबू धाबी के लिए उड़ान भरनी थी। शनिवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर फ्लाइट टेक ऑफ करने वाली थी। सभी पैसेंजर्स फ्लाइट में सवार होकर रनवे पर भी पहुंच गए थे। अचानक फ्लाइट में खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से संपर्क कर फ्लाइट की टेक ऑफ को स्थगित कर फ्लाइट फिर से एप्रन में पार्क किया।

यहां एयरलाइन कंपनी के इंजीनियर और एयरपोर्ट पर मौजूद एक्सपर्ट की टीम तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुटी। इस दौरान 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक फ्लाइट में ही पैसेंजर्स को बैठाया रखा गया।

फ्लाइट ठीक नहीं हो पाई। पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतारकर एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में लाया गया। इसके बाद भी फ्लाइट ठीक नहीं हो पाई। एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने देर रात पैसेंजर्स को होटल में शिफ्ट किया।

पुश बैक की तकनीकी समस्या मिली जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पायलट को फ्लाइट में पुश बैक की समस्या मिली थी। एयरलाइन कंपनी की ओर से पैसेंजर्स के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement