जयपुर के मकान में थी फैक्ट्री, बनाते नकली घी-घरेलू सामान:ब्रांडेड पैकिंग कर बाजार में बेचते, पकड़े 4 बदमाशों से मिला 25 लाख का माल

जयपुर पुलिस ने मकान में नकली घी व घरेलू सामान बनाने की फैक्ट्री का शनिवार शाम भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मास्टर माइंड सहित चार बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा है। गिरोह नकली माल को ब्रांडेड पैकिंग कर बाजार में बेचता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपए कीमत का नकली माल बरामद किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह में जुड़े मेंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया- मास्टर माइंड मनीष कुमार गुप्ता (46) निवासी कोतवाली टोंक हाल सेक्टर-28 प्रताप नगर, नावेद खान (21) निवासी मोहल्ला कायमखानी टोंक, अमन सैन (19) निवासी इंद्रा कॉलोनी टोंक और शंकर लाल शर्मा (48) निवासी मदरामपुरा मुहाना को अरेस्ट किया है।

सीएसटी को सूचना मिली कि सांगानेर सदर इलाके के सचिवालय नगर में एक मकान में नकली घी और घरेलू सामान बनाने की फैक्ट्री चल रही है। फैक्ट्री में नकली माल बनाकर विभिन्न ब्रांडेड के नाम पर पैकिंग कर बाजार में बेचा जाता है।

सीएसटी और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मकान पर दबिश दी। पुलिस को मकान में बना रखी फैक्ट्री में नकली घी व घरेलू सामान भरा मिला। जहां नकली सरस, अमूल, कृष्णा, लोटस, महान ब्रांड का देसी घी, डिटॉल व गोदरेज साबुन, गोल्ड फ्लैक सिगरेट, सर्फ एक्सेल, टूथपेस्ट, आयोडेक्स, फेयर एंड लवली, विक्स, पान मसाला, बीड़ी, चाय और अन्य प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री में दबिश देकर वहां मिले चारों आरोपियों को धर-दबोचा।

मकान में मिला ये नकली माल एसएचओ (सांगानेर सदर) अनिल जैमनी ने बताया- फैक्ट्री से गिरफ्तार चार आरोपियों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपए कीमत का नकली माल बरामद किया है। सीएसटी के कॉन्स्टेबल अजय और कृष्णपाल का कार्रवाई में अहम योगदान रहा। 1. गोदरेज नंबर-1 साबुन के 31 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 180 साबुन कुल- 5580 साबुन) 2. डिटॉल साबुन के कार्टून में कुल 3920 साबुन 3. ऑल आउट के 10 पैकेट 200 डिब्बी 4. कोलगेट टूथपेस्ट की 97 ट्यूब 5. छोटी गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 2226 पैकेट 6. ईनो के 490 पैकेट (प्रत्येक में 6 पाउच) 7. आयोडेक्स बॉम की 1053 डिब्बियां 8. माहेश्वरी चाय खाली रैपर 1658 और चाय के भरे 25 पैकेट 9. विक्स विप्रो-रव एक कार्टून 340 डिब्बियां 10. 502 पताका बीडी छोटे-बड़े कुल-223 पूड़े 11. देसाई बीडी के 25 पूड़े 12. जसवंत छाप स्पेशल बीडी 104 पूड़े 13. तानसेन पान मसाला के 105 पैकेट, तानसेन जर्दा के 315 पैकेट 14.फैवीक्विक के 150 पैकेट 15. सर्फ एक्सल ईजी वास के छोटे-बड़े 5772 पैकेट 16. नकली सर्फ बनाने की सामग्री के कट्‌टे 50 KG के 27 कट्‌टे 17. सर्फ पैकिंग पैकिट पैक करने के 6 रोल करीब 130 KG 18. सर्फ एक्सल सर्फ पैक करने के खाली पाउच 706 19. फेयर एण्ड लवली के कुल 540 ट्यूब 20. वैसलीन 17 डिब्बी 21. क्लोज टूथपेस्ट ट्यूब 27 22. अमूल नकली घी के 72 डिब्बे और अमूल के कागज के रैपर के 6 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 12 पैकेट 72 कुल-144 लीटर) 23. लोटस नकली घी के 5 टीन (5-5 लीटर के) और 26 पैकेट कागज के रैपर वाले कुल-38 लीटर 24. सरस नकली घी के 10 पैकेट कुल 10 लीटर 25. कृष्णा नकली घी के 7 पैकेट 26. महान नकली घी के 10 डिब्बे कुल 10 लीटर 27. करीब 25 लीटर खुला नकली घी 28. परम्परा रिफाइंड सोयाबीन तेल के 4 टीन 15KG के कुल-60 KG 29. 4 टीन वनस्पति 15KG कुल-60KG 30. नकली घी और अन्य प्रोडक्ट बनाने की सामग्री व उपकरण।

Advertisements
Advertisement