बहन ने सुसाइड से पहले भाई को भेजा था वीडियो:बोली- मैं भूखी-प्यासी अपने बच्चे को लेकर भागती रही, मेरे अवैध संबंध नहीं, बदनाम क्यों कर रहे

भरतपुर में सामूहिक आत्महत्या के मामले में महिला का सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आया है। इसमें महिला कहती नजर आ रही है, मेरे भांजे के साथ कोई अवैध संबंध नहीं है, मैंने उसे नहीं भगाया है।

मैं कल से भूखी-प्यासी अपने छोटे बच्चे को लेकर भाग रही हूं, मुझ पर इल्जाम लगा दिया कि मैं भांजे को लेकर भाग गई हूं। मैं और मेरा भांजा गलत नहीं है। मुझे इतना परेशान किया कि क्या कहूं…।

महिला के भाई ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला के देवर पर उसे परेशान करने का आरोप है।

एफआईआर में महिला और उसके भांजे के अफेयर की झूठी बात फैलाने का जिक्र है।

सबसे पहले जानिए- क्या है पूरा मामला

2 अगस्त की सुबह 6:30 बजे भरतपुर के सेवर थाना इलाके में फौजदार मोटर गैरेज के बाहर तीन शव मिले थे। इसमें एक महिला, युवक और 12 साल के बच्चे की लाश थी। पास ही में एक खाली बोतल पड़ी थी, पुलिस की जांच में सामने आया था कि जहर पीकर तीनों ने जान दी है।

जांच में सामने आया कि लाश अनीता (37) बेटे लेतेश (12) और भांजे शुभम (27) की है। ठीक 1 रात पहले ही अनीता का भाई सेवर थाने पहुंचा था और उसने बहन को लोकेशन के आधार पर ढूंढने की गुजारिश की थी।

लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सुबह तीन के शव मिले थे। पुलिस ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया था।

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो

परिवार का दावा है अनीता ने सुनीता से पहले एक वीडियो बनाया था, इसमें वो कह रही है-

मुझे बदनाम करने की कोशिश मत करना, मैं कहीं भाग कर नहीं गई हूं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है, मुझे परेशान कर दिया तुम लोगों ने। तुम सब लोगों ने मुझे मारने का गिरोह बना रखा है।

अगर मेरा पति सही होता तो मुझे छोड़ कर नहीं जाता। मेरे साथ रहता। उसका भाई रात को आकर मुझे परेशान करता है, मैं घर से भाग कर आ गई शर्म के मारे।

मैं अपने बच्चे को लेके निकल आई। कल रात को उसने (पति के भाई) आकर धमकी दी। तुझे और तेरे बच्चे को जान से मार दूंगा। सबसे ज्यादा उसी ने परेशान किया है और वही है इन सबका जिम्मेदार.. मुझे सब कह रहे हैं, मैं गलत हूं, न मैं गलत हूं और न गलत थी।

2 दिन से घर से निकली हुई हूं न कुछ खाया है न पीया है। मेरा भांजा भी गलत नहीं है। मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं कि मैं मेरे भांजे को लेकर भाग गई हूं। ये गलत है।

वीडियो में पास ही में एक बोतल भी रखी दिखाई दे रही है। दावा है कि वीडियो में पास बैठे दोनों लड़के एक उसका बेटा लेतेश और दूसरा उसका भांजा शुभम है। सुसाइड से पहले अनीता अपने बेटे लेतेश को घर से लेकर ये कहकर निकली थी कि वह उसे डॉक्टर को दिखाने जा रही है। इसके बाद वह उसे लेकर भरतपुर आ गई थी। लेतेश दोनों बेटियों से छोटा था। पुलिस फिलहाल सुसाइड के मामले में जांच कर रही है। वहीं, भाई की रिपोर्ट के आधार पर अनीता के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है।

अनीता का पति मैसूर में रहता है

हिंडौन (करौली) निवासी अनीता के भाई दिगंबर ने बताया- बहन की मौत के बाद उसकी बेटियां ससुराल में ही हैं। न उनसे बात करने दी जा रही है, न मिलने दिया जा रहा है।

अनीता की शादी करीब 15 साल पहले देवेन्द्र निवासी खेडा जमालपुर थाना हिंडौंन के साथ हुई थी। अनीता का पति मैसूर (कर्नाटक) में ठेकेदारी का काम करता है। अनीता अपने ससुराल (भरतपुर) में रह रही थी। वहां पर उसका देवर मोनू उस पर गंदी नजर रखता था।

बदनामी के डर से दी जान

मोनू ने ही देवेंद्र (जीजा) को भड़काया कि अनीता के शुभम (भांजे) से अवैध संबंध हैं। जिसके बाद अनीता के पति और देवर उसको प्रताड़ित करने लगे। अनीता की ननद जल्लो और नंदोई ने उसके साथ मारपीट भी की। सब मिलकर अनीता को बदनाम कर रहे थे। इसके बाद बहन ने सुसाइड कर लिया।

शुभम के आने-जाने से उसके ससुराल वालों को आपत्ति थी। ऐसे में, उन्होंने मिलकर अनीता और शुभम को बदनाम करना शुरू कर दिया। वे परिचितों से कहने लगे थे कि शुभम और अनीता का अफेयर चल रहा है। इससे दोनों परेशान थे। यही वजह है कि उन्हें सुसाइड करना पड़ा।

Advertisements
Advertisement