जयपुर पुलिस ने चाबी बनाने के बहाने घर में घुसकर चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस टीम ने एक हजार किलोमीटर पीछा कर इंदौर में दबिश देकर दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गहने भी बरामद किए है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया- मामले में नानग सिंह पटवा उर्फ अन्ना (22) निवासी बडवानी मध्यप्रदेश और सतपाल सिंह उर्फ जसपाल उर्फ जस्सु (19) निवासी द्वारकापुरी इंदौर मध्यप्रदेश को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया 16 ग्राम सोने के गहने भी बरामद किए है। श्याम नगर के देवी नगर की रहने वाली दिव्या राठौड़ ने FIR दर्ज करवाई।
कॉलोनी में घूम रहे थे आरोपी 19 जुलाई को उनकी मां भंवर कंवर घर पर अकेली थी। दो व्यक्ति ताले चाबी बनाने की आवाज लगाकर कॉलोनी में घूम रहे थे। अलमारी की चाबी बनाने के मां ने उन्हें घर में बुलाया। अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के बहाने अंदर आए बदमाश नजर बचाकर शादी के लिए जोड़ा 10 तोला सोना, चांदी की पायजेब और 50 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए।
CCTV फुटेज के आधार पर पीछा SHO (श्याम नगर) दलवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में कॉन्स्टेबल अजय पाल व पवन कुमार ने CCTV फुटेजों को खंगाला। पुलिस टीम ने फुटेजों के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान की। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों का पीछा किया। पुलिस टीम करीब 1 हजार किलोमीटर पीछा करते हुए इंदौर पहुंची। पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज है।