Left Banner
Right Banner

सरगुजा में हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला:रतजगा कर ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा, जिले में विचरण कर रहे 16 हाथी

सरगुजा जिले के टीरंग में शनिवार की रात दंतैल हाथी ने घर के बाहर निकले वृद्ध को कुचलकर मार डाला। हाथी लुण्ड्रा क्षेत्र से बतौली इलाके में पहुंचा था। जहां रातभर गांव में उत्पात मचाया। हाथी को लोगों ने मिलकर जशपुर की ओर खदेड़ दिया है। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से निकलकर दंतैल हाथी शनिवार रात सीतापुर वन परिक्षेत्र में पहुंच गया। हाथी रात करीब 11 बजे बतौली ब्लॉक के टीरंग पंचायत में घुस गया। हाथी ने घर के बाहर निकले डेचका राम पैकरा (60) को कुचल दिया। डेचका राम की मौके पर ही मौत हो गई। वो हाथी को रात के अंधेरे में नहीं देख सका और उसके पास पहुंच गया। हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया।

ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा

हाथी के गांव में घुस आने से टीरंग में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के दल ने हाथी को एकजुट होकर जशपुर की ओर खदेड़ दिया। हाथी देर रात जशपुर की ओर चला गया है। हाथी को खदेड़ने के लिए लोग पूरी रात जागते रहे। हाथी के वापस लौट आने की आशंका पर निगरानी की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हाथी ने एक दिन पहले बतौली क्षेत्र के मानपुर में जयनाथ नगेशिया के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहां से खदेड़े जाने के बाद हाथी टिरंग पहुंच गया। लुण्ड्रा रेंज से एक अन्य हाथी रविवार सुबह मानपुर के खोखरो बहरा जंगल में पहुंच गया है। एक हाथी की मौजूदगी को देखते हुए मानपुर सहित टिरंग, बांसाझाल, आमापानी, घोघरा और आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

सरगुजा में विचरण कर रहे 16 हाथी

चार दिनों पहले लुण्ड्रा क्षेत्र में विचरण कर रहा 20 हाथियों का दल राजपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया है। इसके बाद सरगुजा में 16 हाथी विचरण कर रहे हैं। इनमें से एक हाथी को जशपुर खदेड़ दिया गया है। वनविभाग के अनुसार मैनपाट वन परिक्षेत्र में 13, लुण्ड्रा में 3 और सीतापुर वन परिक्षेत्र में 1 हाथी विचरण कर रहा है। वनविभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है।

Advertisements
Advertisement