अब और बर्दास्त नहीं होता… खुदा हाफिज मां, साइबर ठगी से परेशान युवती ने वीडियो बनाया और कर लिया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 27 वर्षीय युवती ने साइबर ठगी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले युवती ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मां को आपबीती बताई थी. उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में रहने वाली 27 वर्षीय शबाना खातून ने गुरुवार रात को फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती के परिजनों ने बताया कि साइबर ठग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे. जिससे वो डरी सहमी थी, और इसी वजह से वह अब तक साइबर ठगों को 60 हजार रुपए भी दे चुकी थी.

वीडियो कॉल पर मां को बताई आपबीती

आरोपी बार-बार उससे पैसे मांग रहे थे. परिजनों के मुताबिक, जब उसने पैसे देने से मनाकर दिया तो आरोपी उसे फिर से धमकाने लगे और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. युवती ने आत्महत्या करने से पहले सारी बातें अपनी मां को वीडियो कॉल करके बताई थी. उसने अपनी मां से कहा था कि अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता, खुद को खत्म करने के अलावा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. खुदा हाफिज…

पैसों की डिमांड से थी परेशान

जानकारी के मुताबिक, युवती को कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे थे. उससे पैसों की डिमांड की जा रही थी. युवती गांव में अपनी मां के साथ रहती थी. गांव में ही मां एक छोटी दुकान चलाती हैं और पिता जम्मू में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. वहीं उसका बड़ा भाई भी बाहर रहकर काम करता है. देर रात करीब 9 बजे जब युवती की मां उसके कमरे में पहुंची तो बेटी को पंखे लटकता देख उसकी चीख निकल गई. मौके पड़ोसियों की भीड़ जाम हो गई. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement