Left Banner
Right Banner

19 अगस्त को साय कैबिनेट की बैठक:कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण-शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर होगी चर्चा, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

वहीं, केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य स्तर पर लागू करने के संबंध में भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

कैबिनेट बैठक में नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, इस बार की कैबिनेट बैठक में नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बैठक से पहले विस्तार होगा या फिर बैठक के बाद नए चेहरों का ऐलान किया जाएगा।

लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि सीएम साय के विदेश प्रवास से पहले मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सरकार अब तक कई बड़े मुद्दों पर फैसले टालती आई है, ऐसे में इस बैठक से जनता को कुछ ठोस घोषणाओं की उम्मीद है।

राजनीतिक दृष्टि से भी यह बैठक अहम है क्योंकि विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को लेकर सवाल उठा रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार साय कैबिनेट की इस बैठक से कौन से बड़े फैसले निकलते हैं और नए मंत्रियों के नामों पर कब मुहर लगती है।

Advertisements
Advertisement