MP के गोंड गैंग पर पुलिस की दबिश जारी, चोरी के जेवरात खरीदने वाला व्यापारी पकड़ाया

 रीवा संभाग के तीन जिलों के लिए सिरदर्द बनी गोंड गैंग से चोरी के जेवरात खरीदने वाले सराफा कारोबारी को मऊगंज की नईगढ़ी पुलिस ने चाकघाट में दबिश देकर चाकघाट पुलिस के सहयोग से पकड़ा है। पकड़े गए सराफा कारोबारी से पुलिस अब खरीदे गए चोरी के जेवरात बरामद करने का प्रयास कर रही है।

एक माह पहले गोंड गैंग को पकड़ा था

इस पूरी कार्रवाई को लेकर नईगढी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा, सतना और मऊगंज जिलों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बीच करीब एक माह पूर्व रीवा जिले की गोंड गैंग को पकड़ा गया था, जिनके द्वारा गई चोरी की बड़ी वारदातें करना कबूल की गई थी।

यूपी में सराफा दुकान चलाता है आरोपी

इस दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि चोरी के जेवरात वह उत्तर प्रदेश के नारीबारी में सराफा दुकान संचालित करने वाले चाकघाट निवासी राधेश्याम सोनी को बेचा करते थे। जिसके बाद नईगढ़ी पुलिस ने राधेश्याम सोनी को भी चोरी के तीन मामलों में सह अभियुक्त बनाया था।

आरोपी घनश्याम सोनी से होगी पूछताछ

नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि बीती शाम सर्राफा कारोबारी को चाकघाट से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्र ने बताया की नईगढ़ी पुलिस आई थी जिनके सहयोग के लिए चाकघाट थाने से स्टाफ भेजा गया था। चाकघाट निवासी घनश्याम सोनी को नईगढ़ी पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

Advertisements
Advertisement