किले से कूदी छात्रा, डेढ़ घंटे झाड़ियों में अटकी रही:ग्वालियर में भाई ने डांटा तो लगा दी छलांग; रेस्क्यू टीम ने रस्सी की मदद से निकाला

ग्वालियर में 17 साल की एक नाबालिग छात्रा ने किले से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की। वह झाड़ियों में अटक गई। किले पर मौजूद लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को निकाला।

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि भाई ने उसे डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह किले से कूदकर अपनी जान दे रही थी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लाइट एंड साउंड पॉइंट से लगाई छलांग घटना शनिवार शाम की है। ग्वालियर किले पर बड़ी संख्या में पर्यटक सुहाने मौसम का मजा लेने पहुंचे थे। लोग लाइट एंड साउंड पॉइंट पर किले के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी छात्रा उस पॉइंट से कूद गई। आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह सब देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी।

कॉन्स्टेबल ऋषि सिंह अकेले तलहटी में उतरे सूचना मिलते ही किले पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल ऋषि सिंह तोमर मौके पर पहुंचे। वे आसपास खड़े लोगों की मदद से रस्सी के जरिए किला तलहटी में अकेले ही उतर गए। वहां जाकर देखा कि नाबालिग की सांसें चल रही है। इस पर उन्होंने तत्काल सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ नगर निगम की रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया।

डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू में छात्रा को निकाला रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से नाबालिग को किला तलहटी से खींचकर सुरक्षित ऊपर लाया गया। उसे हल्की चोटें आई हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisements
Advertisement