इटावा: पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सैफई पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की.
थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का फोन छीन लेने के संबंध में दर्ज मुकदमा संख्या 204/2025 धारा 303(2) BNS के तहत पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। रविवार को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रूकईया नहर पुल से दोनों अभियुक्तों—विशुन दयाल पुत्र बेचे लाल तथा रामकिशोर पुत्र आशाराम—को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों से बरामद किए गए मोबाइल फोन व अन्य सामान की शिनाख्त कराई जा रही है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.