प्रतापगढ़ में खून से सनी सड़क – पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी-डंडों और रॉड से ताबड़तोड़ हमला!

प्रतापगढ़ : जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र मेंएक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया. गोविंदपुर निवासी अमरजीत सरोज पेट्रोल लेने के बाद घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.आरोपियों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से अमरजीत को बेरहमी से पीट दिया.इस दौरान उनकी हालत नाजुक हो गई और वे वहीं सड़क किनारे गिर पड़े.

 

 

हमले के दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब शोर सुना तो मौके की तरफ दौड़े.ग्रामीणों ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से भाग निकले.घटना की सूचना मिलते ही अमरजीत के परिजन भी वहां पहुंचे और घायल को आनन-फानन में पट्टी कोतवाली ले जाया गया.परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अमरजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

 

परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

घटना के बाद अमरजीत के परिजनों में गुस्सा और दहशत दोनों दिखाई दी.परिजनों का कहना है कि आरोपियों से पहले भी पुरानी रंजिश चली आ रही थी.इसी खुन्नस में शनिवार को उन्हें रोककर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया.पीड़ित परिवार ने पट्टी कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर दी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

 

पुलिस ने शुरू की जांच

पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि मामले में प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है.पुलिस गंभीरता से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.साथ ही घायल को उचित चिकित्सा दिलाने के लिए परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

 

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना के बाद से रेडी गारापुर गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम लाठी-डंडे और रॉड से हमला करना बेहद निंदनीय है.अगर समय रहते शोर न मचाया गया होता तो हमलावर अमरजीत की जान भी ले सकते थे.लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित और आरोपियों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था.ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि आपसी झगड़े को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार तनातनी हो चुकी थी.शनिवार को उसी विवाद की कड़ी में यह हमला हुआ.

 

पुलिस की सक्रियता पर निगाह

 

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पहले ही विवाद को गंभीरता से निपटा लिया गया होता तो शायद यह घटना टल सकती थी.अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाती है.

Advertisements
Advertisement