उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना से परेशान एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले महिला ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक सुसाइड नोट पोस्ट किया. जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार आकांक्षा उर्फ गोल्डी नामक युवती की शादी 30 जनवरी 2025 को शिवपुरम, नई मंडी थाना क्षेत्र निवासी मयंक शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद से उसे दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रविवार को आकांक्षा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने मरने से पहले जो स्टेटस लगाया था उसमें सास, ननद और पति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है.