खुदकुशी के लिए मजबूर हो गई… महिला ने whatsapp पर लगाया स्टेटस, फिर उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना से परेशान एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले महिला ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक सुसाइड नोट पोस्ट किया. जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी के अनुसार आकांक्षा उर्फ गोल्डी नामक युवती की शादी 30 जनवरी 2025 को शिवपुरम, नई मंडी थाना क्षेत्र निवासी मयंक शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद से उसे दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रविवार को आकांक्षा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने मरने से पहले जो स्टेटस लगाया था उसमें सास, ननद और पति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है.

स्टेटस लगाकर फिर लगाई फांसी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस द्वारा जब मृतका का मोबाइल चेक किया गया, तो उसमें व्हॉट्सएप स्टेटस पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला. उसमें आकांक्षा ने बताया कि उसकी सास रेखा, ननद सुहानी और पति मयंक उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.

ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

सुसाइड नोट में आकांक्षा ने अपनी मौत के लिए ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से न्याय की अपील की है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पति, सास और ननद की भूमिका सामने आई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, और अगर किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement