पाली: अवतार होटल के पास दो ट्रकों की भिड़ंत, हादसे में फंसे युवक की गौपुत्र सेना बचाई जान

पाली: सोजत नेशनल हाईवे 162 पर अवतार होटल के पास देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक बुरी तरह से ट्रक में फंस गया. हादसा रात लगभग 12 बजे का है. इसी दौरान बागावास रेडियम बेल्ट लगाकर गुजर रहे गौपुत्र सेना सोजत के जवानों ने घटनास्थल पर फंसे युवक को देखा और बिना समय गंवाए तुरंत राहत कार्य शुरू किया. सेना के जवानों ने जोखिम उठाते हुए युवक को सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से सोजत ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को भर्ती किया. इस त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बचाई जा सकी.

घटनास्थल पर गौपुत्र सेना सोजत के सदस्य दिनेश मेवाड़ा, नरेश कच्छवाह, नरेश जोशी, विक्रम वाल्मिकी, रामलाल जाट, लक्ष्मण एवं सुरेश बेरवा उपस्थित रहे और उन्होंने साहसिक कार्य का परिचय दिया. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने गौपुत्र सेना के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है.

 

Advertisements
Advertisement