Bihar: बांका के युवक की चंडीगढ़ में सड़क हादसे में मौत, काम की तलाश में गया था, गांव में पसरा मातम

बांका : बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत कोतवाली गांव के रहने वाले कारपेंटर निर्मल शर्मा की चंडीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई.घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब वह अपने काम से लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले निर्मल काम की तलाश में चंडीगढ़ गए थे. वह अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे और कारपेंटर का काम कर किसी तरह घर का खर्च चला रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही रविवार शाम को परिजन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

निर्मल शर्मा के पीछे उनका परिवार—पत्नी रेखा देवी, दो बेटे और एक बेटी—छूट गया है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे इलाके में मातम छा गया. आसपास के लोग शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं.परिजनों ने बताया कि निर्मल एक मेहनती, ईमानदार और संघर्षशील व्यक्ति थे. उन्होंने हमेशा अपने परिवार के लिए मेहनत की. अब उनके जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है और भविष्य को लेकर असमंजस में है.

परिजनों ने कहा है कि वे निर्मल के शव को चंडीगढ़ से गांव लाकर बांका में ही अंतिम संस्कार करेंगे. नवादा थाना अध्यक्ष पंकज किशोर ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना में युवक की जान गई है.

Advertisements
Advertisement