मैहर : मैहर के नगरपालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 में संकुटा तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.रविवार और सोमवार की रात के बीच अज्ञात लोगों ने मंदिर में स्थापित नंदी बैल की मूर्ति को पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया.
सोमवार सुबह श्रद्धालुओं को पूजा के लिए मंदिर पहुंचने पर घटना का पता चला.आरोपियों ने न केवल नंदी की मूर्ति के टुकड़े कर दिए, बल्कि मंदिर परिसर में रखी कुर्सी को भी नुकसान पहुंचाया.
स्थानीय निवासी पवन खटीक ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह भगवान के दर्शन के लिए मंदिर गए थे.मूर्ति को खंडित देख उन्होंने आसपास के लोगों को सूचित किया.उनके अनुसार, इस क्षेत्र में असामाजिक तत्व अक्सर शराब पीने और जुआ खेलने आते हैं.इस संबंध में पहले भी पुलिस को शिकायत की जा चुकी है.मंदिर में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आज मैहर में एकबार फिर मुगलकाल की याद ताजा हो गई. जिस तरह से हमारी आस्था के केंद्र हमारे मंदिर में तोड़फोड़ की गई हमारी मूर्तियों को तोड़ने का कार्य किया अंदर से झकझोर दिया.हिंदूवादी नेता महेश तिवारी ने कहां कि अगर 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मैहर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.