भोजपुर :बिहार के भोजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. प्रेमी द्वारा मिलने से इनकार करने पर एक शादीशुदा महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घायल महिला की पहचान संदेश प्रखंड के बिछियांव गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सुनीता देवी (30) के रूप में हुई है. वह तीन साल के बच्चे की मां हैं.सुनीता ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले उमेश यादव से हुई थी.पिछले एक साल से वह अपने पड़ोसी आकाश कुमार से प्रेम संबंध में थी.कुछ दिन पहले सुनीता के पति को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल गई, जिसके बाद आकाश और उमेश के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बाद आकाश ने सुनीता से बातचीत बंद कर दी और साफ कहा कि वह अब उससे कोई संबंध नहीं रखेगा.रविवार को सुनीता ने आकाश को गांव के बाहर नहर के पास मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया. फोन पर सुनीता ने कहा कि अगर वह नहीं आया तो वह जान दे देगी, लेकिन आकाश नहीं पहुंचा.आहत और गुस्से में आकर सुनीता पटना की ओर से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई.
ट्रेन की टक्कर से वह कुछ दूरी पर फेंकी गई, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि महिला का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है और हाथ व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.