छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रविवार को हार्ट अटैक से एक ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर होटल में नाश्ता करने गया था। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। ड्राइवर की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम शिवनारायण गढ़ेवाल (48) है, जो शांति नगर का रहने वाला था। वह नैला रोड के नवरंग होटल में नाश्ता कर रहा था। जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि 4 दिन पहले अंबिकापुर में भी चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से युवक की जान चली गई थी। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
जांजगीर में होटल में आया हार्ट अटैक
दरअसल, 17 अगस्त दिन रविवार को शिवनारायण गढ़ेवाल दोपहर करीब 12 बजे नवरंग होटल पहुंचा। जैसे ही उसने कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश की, वह गिर पड़ा। होटल स्टाफ उसे फौरन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। इस दौरान डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वहीं होटल संचालक ने बताया कि जब शिवनारायण जमीन पर गिरा, तो उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हार्ट फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
सुबह 8 बजे सीने में उठा था दर्द
परिजनों ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही सीने में दर्द उठा था, लेकिन इसके बावजूद वे काम पर चले गए थे। अचानक हार्ट-अटैक से मौत की बात सुनकर वह खुद चिंतित हैं। उन्हें पता होता तो वह सुबह ही अस्पताल लेकर चले जाते, जिससे उनकी जान बच सकती थी।
वहीं प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने बताया कि शिवनारायण बीपी और शुगर का मरीज था, जिसकी वजह से हार्ट अटैक से जान गई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अंबिकापुर में चलती बाइक पर आया हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करने वाला सिरिल तिर्की (35) अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की।
इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इससे पहले बैडमिंटन खेलते हुई थी मौत
इससे पहले रायपुर में छत्तीसगढ़ी एक्टर राजेश अवस्थी और बैडमिंटन खेलते हुए हिमांशु श्रीवास्तव की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। एक्टर राजेश अवस्थी और हिमांशु श्रीवास्तव बिल्कुल फिट बताए जाते थे।
अंबिकापुर में भी एक युवा कारोबारी स्कूटी शुरू करने के दौरान गिरे और मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया था। इन केस की स्टडी करते हुए, डॉक्टर से भी चर्चा की।