चूरू: हरियाणा के डिगावा गांव में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा स्वामी की हत्या के विरोध में चूरू जिले में छात्र संगठन द्वारा जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर छात्र संगठन द्वारा जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. रेलवे स्टेशन के पास से छात्र- छात्राएं जुलूस में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
जुलूस रेलवे स्टेशन नंद प्लाजा होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंची जहां पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. हम आपको बता दें कि महिला अध्यापक की हत्या के बाद हरियाणा में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
वहीं आज सादुलपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. हरियाणा के डिगावा गांव में एक महिला अध्यापिका की हत्या कर उसका सर अलग कर दिया गया था इतने दिन बीत जाने के बाद भी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है.