समता एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से रायपुर आ रही एक महिला का पर्स नागपुर-गोंदिया के बीच चोरों ने पार कर दिया। इस बैग में 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने थे। पीड़िता ने रायपुर जीआरपी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रायपुर जीआरपी थाने में दर्ज FIR के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर की रहने वाली अनामिका वर्मा पति श्याम वर्मा 16 अगस्त को ट्रेन संख्या 12808 समता एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से रायपुर तक सफर कर रही थी। उनका कोच नंबर S-3 में बर्थ नंबर 21 था।
सिर के नीचे बैग रखकर सो गई थी महिला
ट्रेन नागपुर स्टेशन पर रुकी थी। उसी दौरान वो अपना ब्राउन कलर का लेडीज बैग सिर के नीचे रखकर सो गईं। उसे ट्रेन के चलने का भी ध्यान नहीं रहा। जब ट्रेन दुर्ग स्टेशन से करीब 10-15 मिनट पहले थी, तभी सामने बैठे यात्री के बच्चों की आवाज से उनकी नींद खुली। नींद से जागते ही उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है।
पीड़िता ने आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने संदिग्ध को आते-जाते नहीं देखा। यात्रियों ने बताया कि, वे डोंगरगढ़ से जाग रहे थे और तब से किसी को उनके बैग के पास जाते नहीं देखा गया। इससे आशंका है कि बैग नागपुर से गोंदिया के बीच ही चोरी हुआ है।
बैग में थे 9 लाख के जेवर
अनामिका वर्मा ने बताया कि, उसके बैग में 75.180 ग्राम सोने का नेकलेस, 45.345 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम का मंगलसूत्र रखा हुआ था। इन गहनों की कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई गई है।
शिकायत मिलने पर रायपुर जीआरपी थाना प्रभारी ने केस दर्ज किया है। घटना स्थल नागपुर से गोंदिया के बीच के होने के कारण जीआरपी गोंदिया को डायरी स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।