सीधी : लोगों ने देखा लाइव मौत का खेल! महिला ने सोन नदी में लगाई छलांग, गांव में सनसनी

सीधी : जिले मे बहरी अमिलिया सोन नदी न्यू निर्मित जोगदहा पुल अभी निर्माण कार्य चालू ही है कि आज एक बड़ी घटना देखने को मिली जहां पर एक महिला के द्वारा सोन नदी पुल के ऊपर से छलांग लगा दी गई, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है जैसे ही यह सूचना अमिलिया पुलिस को दी गई तो हंड्रेड डायल पलिस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में महिला को लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर करने की जानकारी प्राप्त हो रही है.

 

जानकारी के अनुसार महिला के हाथ में मेहंदी से लिखा है प्रिया तिवारी फिलहाल यह महिला कहां की है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है.

इनका कहना है

फिलहाल हमें हंड्रेड डायल से सूचना प्राप्त हुई थी और मौके पर पुलिस को भेजा गया जहां पर सोन नदी से महिला को निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया गया है,जहां महिला की स्थिति गंभीर होने की वजह से महिला को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है फिलहाल महिला का कोई नाम पता अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है हर थाना चौकी में फोटो के माध्यम से पहचान की जा रही है.

थाना प्रभारी अमिलिया राकेश वैश

Advertisements
Advertisement