गोंडा : बृजभूषण शरण का बाबा रामदेव पर फिर हमला, विवादित बयान का वीडियो वायरल

गोंडा : कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी की है.यह बयान बलरामपुर में रविवार को आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सभा के मंच से बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने महर्षि पतंजलि की भूमि का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि “गोंडा जिले का कोंडर गांव महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि है, लेकिन जिनके नाम पर अरबों-खरबों का कारोबार हो रहा है, वे यहां का नाम तक नहीं लेते.बाबा रामदेव ने पतंजलि के नाम पर विशाल व्यापार खड़ा किया, लेकिन जन्मभूमि के विकास के लिए कुछ नहीं किया.”

पुराना विवाद फिर सुर्खियों में

बृजभूषण और बाबा रामदेव के बीच यह विवाद नया नहीं है. साल 2022 में भी बृजभूषण ने बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे.तब उन्होंने कहा था कि बाबा महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग कर अरबों का व्यापार कर रहे हैं, जबकि उनकी जन्मस्थली उपेक्षा की शिकार है.इस बयान पर रामदेव ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा था.

लगातार हमलावर रहते हैं बृजभूषण

पिछले दो सालों से बृजभूषण कई बार बाबा रामदेव पर सार्वजनिक मंच से हमला बोल चुके हैं.कभी उनके प्रोडक्ट को नकली बताया, तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए.इस दौरान बाबा रामदेव की ओर से उन्हें कई बार कानूनी नोटिस भी भेजा गया.

सोशल मीडिया पर बहस

बलरामपुर में दिए गए ताज़ा बयान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.कुछ लोग बृजभूषण की बातों का समर्थन कर रहे हैं, तो कई यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

अब देखना होगा कि बाबा रामदेव इस बार क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

 


 

Advertisements
Advertisement