शराब कारोबारी को गोलियों से भूनने वाला बदमाश गिरफ्तार:बाजार में सड़क पर रेंगता रहा, कपिल शर्मा को धमकी देने वाले हैरी से भी कनेक्शन

कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर में शराब कारोबारी को गोलियों से छलनी करने के मुख्य आरोपी कृष्ण उर्फ पहलवान को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने बदमाश का बाजार में जुलूस निकाला।

सुबह करीब 10 बजे पुलिस आरोपी को नारायणपुर रोड से ई-रिक्शा में बैठाकर मुख्य बाजारों में लेकर निकली। बीच में कहीं-कहीं वह रेंगता दिखा। दोनों पैर पर प्लास्टर चढ़ा है। दोनों हाथों के सहारे वह बैठकर चल रहा था।

इस दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती देने वाला बदमाश पहलवान माफी मांगता रहा। वह बोला– पहली बार गलती हुई है।

10 दिन पहले अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया था कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने कृष्ण उर्फ पहलवान (32) को 8 अगस्त को खातोलाई मोड़ पुलिया दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 से पकड़ा था। एक अवैध देसी पिस्टल, 5 कारतूस और 2 देसी कट्टे बरामद कर कृष्ण उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया गया था। अब बानसूर पुलिस ने शराब कारोबारी सुनील यादव उर्फ टूल्ली (35) की हत्या के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया किया है।

दुकान में घुसकर 20 गोलियां दागी थीं बालावास का रहने वाला सुनील यादव बालावास में ही शराब का ठेका चलाता था। 24 जून को वह दोपहर करीब 12 बजे अलवर बाईपास रोड पर टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था। इस दौरान तीन बाइक पर 6 बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर उसकी हत्या कर दी थी। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर 20 गोलियां दागी थीं, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी।

बदमाश ने सोशल मीडिया पर डाला था वीडियो वारदात के बाद बालावास के रहने वाले कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। वीडियो में उसने सुनील उर्फ टूल्ली को मारने की जिम्मेदारी ली थी।

उसने वीडियो में कहा था-

बानसूर में आज गोलीकांड हुआ है, वह हमने करवाया है। सुनील हमारे विरुद्ध था। हम पहले भी दो बार गोली मार चुके हैं और आज खत्म कर दिया। उससे हमारी पर्सनल लड़ाई थी, जो भी हमारे विरुद्ध है, सबको मारेंगे।

मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया- अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कृष्ण पहलवान मुख्य आरोपी है। हत्या के आरोप में अखिल सैनी, पवन सैनी, मनोज मीणा, मनीष गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य तीन लोगों को बदमाशों की मदद करने पर पकड़ा गया है।

फायरिंग, मारपीट और चोरी के 11 मामले दर्ज बानसूर SHO सुरेंद्र मलिक ने बताया कि कृष्ण पहलवान के खिलाफ कोटपूतली-बहरोड़ के हरसौरा, बानसूर, भाबरू और बारां थाने में फायरिंग, मारपीट और चोरी के कुल 11 मामले दर्ज हैं।

21 जनवरी 2023 को कृष्ण पहलवान ने अपने साथियों के साथ बालावास (बानसूर) में शराब ठेकेदार सुनील पर फायरिंग की थी। बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों की गोलीबारी में सुनील के पेट में दो गोलियां लगी थीं। बाद में उसका इलाज जयपुर के एक हॉस्पिटल में कराया गया था।

इसके बाद 6 अगस्त 2023 की सुबह भी कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर में बालावास रोड पर कार से उतरकर दो-तीन बदमाशों ने सुनील पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। सुनील पास के एक रेस्टोरेंट में भागकर जान बचाने में सफल रहा था। इस घटना के बाद उसने बानसूर थाने में मामला दर्ज कराया था। वहीं बारां जिले के थाने में अनाज चोरी का मामला दर्ज है।

लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर से कनेक्शन की जांच करेगी पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया- कृष्ण पहलवान के लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर से कनेक्शन की जांच भी की जा रही है। हैरी बॉक्सर की ओर से बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाने की बात सामने आई है।

हाल ही में एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने धमकी दी थी। हैरी कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर के चतरपुरा आढी गेली गांव का रहने वाला है। उसके पिता किसान हैं। क्राइम की दुनिया में कदम रखने से पहले वह जयपुर में बॉक्सिंग सीखता था। उस पर जयपुर, अलवर, सीकर, धौलपुर, करौली सहित कई जगहों पर लूट, हत्या का प्रयास और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisements
Advertisement