चंदौली में स्कॉर्पियो हादसा: आधा दर्जन घायल, ओवरब्रिज पर सुरक्षा इंतज़ाम नदारद

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा ओवरब्रिज पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया.एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में वाहन सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची नेशनल हाईवे की इमरजेंसी टीम और पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जहां सभी का उपचार चल रहा है.

 

जानकारी के अनुसार, घायलों में बिहार के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर वार्ड नंबर 4 निवासी कलाव देवी, फुल्जावरी, लालती देवी, सुनीता देवी समेत अन्य परिजन शामिल थे.परिजन इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू जा रहे थे.जैसे ही स्कॉर्पियो पचफेड़वा ओवरब्रिज पर पहुंची, अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. गनीमत रही कि टक्कर भीषण नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ओवरब्रिज पर सुरक्षा के लिहाज से रेडियम बोर्ड या चेतावनी संकेतक नहीं लगे हैं.यही वजह है कि यहां आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से तत्काल सुधार की मांग की है.उनका कहना है कि अगर समय रहते चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जानकारी संबंधित विभाग को भेज दी गई है.

Advertisements
Advertisement