कोटा: ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर से की बदसलूकी, कॉलर पकड़ धमकाया…वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

कोटा: कोटा में 80 फीट रोड पर 15 अगस्त की शाम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हंगामा हो गया. चालान काटने को लेकर पिकअप ड्राइवर और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर की कॉलर पकड़ ली. ड्राइवर के साथी ने पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक विभाग में हड़कंप मच गया और कॉन्स्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मिस बिहेव करने पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी को सस्पेंड कर दिया है.

कॉन्स्टेबल अपना हेलमेट पिकअप के स्टेयरिंग पर रख दिया. इसे पिकअप ड्राइवर उठाकर वापस कॉन्स्टेबल को दे दिया. इसी बात को लेकर दोनों का गुस्सा बढ़ा. कॉन्स्टेबल ने पिकअप ड्राइवर की कॉलर पकड़ी. गाली गलौच की. ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कॉन्स्टेबल ने बत्तमीजी की थी. उन्हें कल सस्पेंड किया है.  कॉन्स्टेबल का मेडिकल नहीं हुआ.

घटना 15 अगस्त दोपहर साढ़े 4 बजे के आसपास 80 फीट रोड की है. सिटी एसपी चौराहे से एक पिकअप 80 फीट रोड की तरफ आ रही थी.  इसे ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी ने रुकवाया. तीन सवारी बैठे होने व तेज रफ्तार का चालान काटने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई.  इसका वीडियो रविवार को सामने आया. इसके बाद सिटी एसपी ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया.

 

Advertisements
Advertisement