Madhya Pradesh: श्योपुर में चंबल नहर की मरम्मत, बिजली, यूरिया खाद की मांग: किसानों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

श्योपुर में किसानों ने सोमवार को श्योपुर-कोटा हाईवे पर ग्राम ढोटी स्थित चंबल नहर की पुलिया पर सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चक्का जाम किया. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने बताया कि 8 जुलाई से ढोटी और बगवाड़ा के बीच चंबल दाहिनी नहर क्षतिग्रस्त है. इससे धान की फसल को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा है. जल संसाधन विभाग को पहले ही नहर में रिसाव की जानकारी दी गई थी. विभागीय लापरवाही से नहर टूट गई. जिले में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित है. फीडर ओवरलोड होने से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही. यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी से किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं. पहली, क्षतिग्रस्त चंबल दाहिनी नहर की मरम्मत कर सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता। दूसरी, विद्युत व्यवस्था में सुधार. तीसरी, यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति. नायब तहसीलदार एसएस सेंगर और जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरएन तिवारी ने मौके पर पहुंचकर नहर की तुरंत मरम्मत और अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया.

किसान नेता राधेश्याम मीणा ने चेतावनी दी है कि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल, देहात थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement