शहीद का हुआ अपमान तो किया 13 किमी पैदल मार्च, सतना में SDM को ज्ञापन सौंप दी आंदोलन की चेतावनी

नागौद तहसील के सेमरी गांव के लोगों ने एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही लोगों ने जल्द समाधान होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बता दें कि इलाके में बीते पांच अगस्त को देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ एसआई मनमोहन सिंह के शहीद स्मारक से असामाजिक तत्वों द्वारा दूसरी बार शर्मनाक हरकत कर बंदूक व टोपी चोरी की गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया गया है।

प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इन सबके बीच शहीद की पत्नी 58 वर्षीय श्यामा सिंह ने प्रशासन को स्पष्ट किया है कि ‘अगर स्मारक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकती है तो स्मारक को तोड़ दे, जब स्मारक नहीं रहेगा तो उसका अपमान भी नहीं होगा’। हालांकि इस पर प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

शहीद स्मारक से दो बार चोरी हो चुकी बंदूक-टोपी चुकी हरकत

शहीद स्मारक से असामाजिक तत्वों ने यह दूसरी बार शर्मनाक हरकत की है। सीआरपीएफ एसआई मनमोहन सिंह की स्मृति में बने स्मारक से बंदूक चुरा असामाजिक तत्वों ने देशभक्ति और शहीद सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इन असामाजिक तत्वों ने शहीद स्मारक से उनकी प्रतीकात्मक बंदूक चोरी करते हुए स्मारक पर रखी टोपी भी हटा दी है, जो पुलिस को स्मारक के पास ही जमीन पर पड़ी मिली थी। इसके पूर्व यह घटना अक्टूबर 2020 में भी की गई थी।

Advertisements
Advertisement