औरंगाबाद: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दूसरे दिन बभंडी से दोनों नेता औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध त्रेतायुगीन देव सूर्य मंदिर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. राहुल के लिए यह अपने जीवन की विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल की पहली यात्रा रही, जिस दौरान उन्होने सूर्यदेव को मत्था टेका.
पूजा करने के दौरान मंदिर परिसर के बाहर उनके हजारों समर्थक सड़क के दोनों किनारों पर झंडा बैनर के साथ मौजूद रहे. देव सूर्य मंदिर के गर्भगृह में सूर्यदेव की पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में बाहर आने पर देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय, सदस्य व समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता एवं अन्य ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अंगवस्त्र व त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर की बालू से बनी कलाकृति फ्रेम देकर स्वागत किया.
न्यास समिति द्वारा किए गए स्वागत-अभिनंदन से राहुल-तेजस्वी अभिभूत दिखे. नेताओं ने न्यास समिति के सदस्यों से मंदिर की दिव्यता, अलौकिकता और प्राचीनता को लेकर बातें की. जीवन में पहली बार देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी ने मंदिर के गेस्ट विजिटर रजिस्टर में कुछ बात लिखीं. उन्होंने रजिस्टर में अंग्रेजी में ही अपना नाम और मंतव्य लिखा. राहुल ने लिखा ‘थैंक यू फॉर ए वंडरफुल विजिट’. राहुल गांधी के विजिटर रजिस्टर में यह लिखने के आशय साफ है कि उन्हें यह सूर्य मंदिर बेहद आकर्षक लगा.
देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी का काफिला अगले गंतव्य रफीगंज से गया के लिए रवाना हो गया. नेताओं ने रविवार को सासाराम में चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़े चुनावी घोटाले के आरोप लगाए और कहा कि नागरिकों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं, और वे इसी की लड़ाई लड़ने यात्रा पर निकले है.
इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा के विधायक राजेश कुमार, वीआईपी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी एवं रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन, गोह विधायक भीम सिंह यादव, नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे.